लिया था कोरोना का टीका-पूर्व सीएम हो गए संक्रमित

लिया था कोरोना का टीका-पूर्व सीएम हो गए संक्रमित

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 28 दिनों पूर्व को-वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बावजूद भी पूर्व सीएम कोविड-19 का शिकार हो गए हैं। उनके बेटे पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने अपने पिता के संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना की जांच कराने की अपील की है।

नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनके भीतर बीमारी के कुछ लक्षण है। उन्होंने कहा कि हमारी जांच होने तक मैं और मेरे परिवार के अन्य सभी सदस्य स्वयं को होम आइसोलेशन में रख रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि पिछले कुछ दिनों के भीतर हमारे संपर्क में आए हर व्यक्ति सभी आवश्यक सावधानियां बरततें हुए स्वयं की जांच करवाएं।

श्रीनगर लोकसभा सीट से नेशनल कांफ्रेंस के सांसद फारुक अब्दुल्ला ने बीती 2 मार्च को ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली थी। 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण का अभियान शुरू होने के बाद उन्होंने शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में जाकर कोरोना का टीका लगवाया था। बीते सप्ताह मंगलवार को ही 85 वर्षीय सांसद फारुक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के एक इवेंट को संबोधित करते हुए आर्टिकल 370 को हटाने की बात कही थी। पार्टी ने अपने 40 वें स्थापना दिवस के मौके पर यह आयोजन किया था।

आर्टिकल 370 हटाने को लेकर सांसद फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि इस तरह से जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अपना सम्मान गंवाया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे सम्मान पर हमला है। हमने अपनी जमीन खोई है और हमारे बच्चे बिना नौकरी के ही रह जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top