सरकार ने भेजनी बंद कर दी वैक्सीन- कोविड सेंटरों पर लटकेंगे ताले

सरकार ने भेजनी बंद कर दी वैक्सीन- कोविड सेंटरों पर लटकेंगे ताले

देहरादून। कोविड टीकाकरण का काम अगले साल से उत्तराखंड में पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने भी कोविशील्ड और कौवैक्सीन की खेप अब राज्य में भिजवानी बंद कर दी है। राज्य के पास उपलब्ध वैक्सीन के कोटे को ही अब 31 दिसंबर तक निशुल्क लगाया जाएगा।

दरअसल कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए वर्ष 2021 की 16 जनवरी को उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। शुरुआत में स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन कर्मियों के माध्यम से कोविशील्ड और कोवेक्सीन की डोज नागरिकों को लगाई गई थी।

केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आयु वर्ग के मुताबिक टीकाकरण का दायरा आहिस्ता आहिस्ता आगे बढ़ाया गया। सरकार की ओर से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर पात्र लोगों को निशुल्क वैक्सीन की डोज लगाई गई थी। प्रदेश में अभी तक 102 फीसदी लोगों को पहली और 95 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 25 प्रतिशत लोगों ने संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती यानी बूस्टर डोज लगवाई है। अब जब कोरोना संक्रमण का खतरा सामान्य स्थिति में पहुंच गया है और लोग सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं कर रहे हैं तो सरकार ने भी राज्यों को कोरोना की वैक्सीन भेजनी बंद कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने हिमाचल से 50000 वैक्सीन मंगवाई है, जिससे 31 दिसंबर तक प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। नए साल से टीकाकरण अभियान बंद करने की तैयारी अभी से शुरू हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top