देश में कोरोना जांच के ताज़े आंकड़े

नयी दिल्ली। देश के आठ राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों (कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, नागालैंड, लद्दाख, गोवा, चंडीगढ़, दादर नागर हवेली तथा दमन और दीव ) में जहां कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं वहीं बाकी राज्यों में इनमें कमी आने से कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3.78 लाख रह गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,080 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 97.35 लाख से ज्यादा हो गयी है। इस दौरान 36,635 मरीज स्वस्थ होने के साथ कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 92.15 लाख से अधिक हो गयी। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.78 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 402 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,360 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी बनी हुई है।
विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य.....................सक्रिय..........स्वस्थ.........मौत
अंडमान-निकोबार----70--------4647------61
आंध्र प्रदेश -------5429-----860368----7042
अरुणाचल प्रदेश---- 692------15690------ 55
असम----------- 3575-----209447-----997
बिहार----------- 5459----- 232563---1300
चंडीगढ़----------- 962------16981-----296
छत्तीसगढ़-------- 19516---- 227158--- 3025
दादरा- नगर हवेली
दमन- दीव---------- 19--------3330-------2
दिल्ली-----------22310------565039---9763
गोवा------------- 1310-------46924----701
गुजरात---------- 14272------203111-- 4110
हरियाणा--------- 11947------232108---2624
हिमाचल प्रदेश----- 7577-------37871-----753
जम्मू-कश्मीर------ 4995------107282----1761
झारखंड---------- 1753------107898---- -988
कर्नाटक-------- 25034------858370----11880
केरल---------- 59873------582351-----2472
लद्दाख -----------791---------8056-----122
मध्य प्रदेश----- 13280-------200664-----3358
महाराष्ट्र -------74460------1737080---- 47827
मणिपुर ---------2919-------- 23166-------311
मेघालय----------602---------11686--------122
मिजोरम---------- 199----------3772--------- 6
नागालैंड----------631-------- 10781--------- 67
ओडिशा-------- 3159--------316970--------1784
पुड्डुचेरी---------- 388---------36308---------615
पंजाब---------- 7274--------145093-------4964
राजस्थान-------20875------- 260773------ 2468
सिक्किम-------- 363----------- 4735------- 117
तमिलनाडु----- 10588--------770378----- 11822
तेलंगाना--------7661--------266120------ 1480
त्रिपुरा---------- 403---------32169--------373
उत्तराखंड-------5399---------72435-------1307
उत्तर प्रदेश----- 21374------- 528832------ 7967
पश्चिम बंगाल-- 23750--------475425-------8820
कुल ---------378909-------9215581-----141360