HRTC के चालीस बस परिचालक कोरोना पॉजिटिव

HRTC के चालीस बस परिचालक कोरोना पॉजिटिव

शिमला। हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम के चालीस परिचालकों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इससे परिचालकों में भय व्याप्त है कि बसों में टिकट जारी करते समय वे कोविड महामारी से संक्रमित हो सकते हैं। अब कंडक्टर सवारियों के पास टिकट काटने से गुरेज करने लगे हैं।

संयुक्त समन्वय समिति के सचिव खेमेंद्र गुप्ता ने राज्य सरकार को ड्यूटी पर सेवा करते हुए बस कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि कर्मचारियों में भय व्याप्त है कि बसों में टिकट जारी करते समय वे कोविड महामारी से संक्रमित हो सकते हैं। अब कंडक्टर सवारियों के पास टिकट काटने से गुरेज करने लगे हैं।

इस बीच हिमाचल के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर की ओर से प्रतिदिन अपडेट लिया जा रहा है और चालकों-परिचालकों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति ने निगम प्रबंधन सवारियों के टिकट काटने की व्यवस्था बदलने पर विचार कर रहा है। इसमें कंडक्टर पहली सीट पर बैठेगा। खिड़की से सवारियों के टिकट बनेंगे। उसके बाद ही यात्री बस में प्रवेश कर सफर कर सकेंगे। इसके अलावा बसों की सैनिटाइजेशन, चालकों-परिचालकों के लिए साबुन की व्यवस्था, सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्कैन आदि की मांग की गई है।

हालांकि, प्रबंधन ने पहली, दूसरी और तीसरी सीट पर सवारियों के न बैठने की व्यवस्था की है। चालकों के लिए केबिन बनाने को कहा गया है। जब तक यह व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक सीट के चारों और रस्सी लगाने के लिए कहा गया है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top