आईपीएल के पूर्व मुखिया को हुआ कोरोना-ऑक्सीजन सपोर्ट पर

आईपीएल के पूर्व मुखिया को हुआ कोरोना-ऑक्सीजन सपोर्ट पर

नई दिल्ली। दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी हफ्ते में दूसरी बार कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। लंदन में ऑक्सीजन सपोर्ट पर पहुंचे कारोबारी ने अब अपना सब कुछ बच्चों के सुपुर्द कर दिया है। ललित मोदी ने फैमिली ट्रस्ट से इस्तीफा देकर बेटे को परिवार की कमान सौंपने का ऐलान किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व मुखिया ललित मोदी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद लंदन में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। ललित मोदी को हफ्ते में दूसरी बार अब कोरोना का संक्रमण हुआ है।

जानलेवा बीमारी माने जाने वाले कोरोना के बीच ललित मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए अब अपना सब कुछ बच्चों के हवाले कर दिया है। ललित मोदी को 3 दिन पहले ही मेक्सिको सिटी से एअरलिफ्ट करते हुए लंदन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को अस्पताल से ही उन्होंने फैमिली ट्रस्ट से इस्तीफा देते हुए अपने बेटे रुचिर को परिवार की कमान सौंपने का ऐलान किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top