5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में भी इन दिनों कोरोना संक्रमण का प्रभाव पूरी तरह अपने उच्चतम स्तर पर बरकरार है। रायपुर धमतरी और सूरजपुर जनपद में प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया हुआ है, उस लॉकडाउन की अवधि को प्रशासन ने 5 मई तक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि सोमवार को इन जनपदों में लॉकडाउन की मियाद पूरी हो रही थी मगर स्थानीय प्रशासन ने इन जिलों में लॉकडाउन को 5 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। विदित है कि पिछले वर्ष कोरोना इतना कहर नहीं बरपाया था जितना इस वर्ष बरपाया है। अप्रैल माह के लगभग 23 दिनों में करोना में भयंकर त्राहिमाम मचाई है।

छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार तमाम तरह की कोशिशों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड बना रहा है। लोग मर रहे हैं। बढ़ते कोरोनावायरस को कम करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अपनी जनपदों में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।



epmty
epmty
Top