पूर्व राज्यपाल की बिगडी तबियत- सांस लेने में दिक्कत- आईसीयू में एडमिट

पूर्व राज्यपाल की बिगडी तबियत- सांस लेने में दिक्कत- आईसीयू में एडमिट

प्रयागराज। यूपी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व गर्वनर केशरीनाथ त्रिपाठी की अचानक सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की तबियत खराब होने लगी थी। पहले तो परिवारिक डॉक्टर को बुलाया लेकिन उसके बाद भी आराम नहीं मिला और उन्हें सांस में और भी ज्यादा दिक्कत होने लगी। इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्हें लोकसेवा आयोग चौराहा स्थित एक्यूरा क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में एडमिट कराया। बताया जा रहा है कि उन्हें अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया है। पूर्व राज्यपाल दो बार कोरोना पॉजिटिव हुए थे, जिसके बाद उनका लखनऊ के एसजीपीजीआई में उनका उपचार हुआ था और स्वस्थ होने के पश्चात घर वापसी की थी।

Next Story
epmty
epmty
Top