103 साल के उम्रदराज बुजुर्ग मरीज़ ने कोरोना से जीती जंग

103 साल के उम्रदराज बुजुर्ग मरीज़ ने कोरोना से जीती जंग
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 103 साल के सूखा सिंह छाबड़ा ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. सूखा सिंह छाबड़ा हाल ही में कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर लौट आए हैं. 24 दिनों तक आईसीयू में रह कर कोरोना को हराने वाले सूखा सिंह देश के सबसे उम्रदराज मरीज़ हैं.

सूखा सिंह छाबड़ा मुंबई से सटे ठाणे के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, छाबड़ा परिवार के 6 सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, उनमें से 5 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, सूखा सिंह के 86 वर्षीय रिश्तेदार तारा सिंह छाबड़ा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत में सुधार है. उन्हें भी दो दिन के अंदर घर भेज दिया जाएगा. सूखा सिंह को कोरोना पॉजिटिव, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की वजह से 2 जून को ठाणे के कौशल्या अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top