कोरोना का सितम-राजधानी में कई कालोनियां हुई सील- बच्ची व वृद्ध की मौत

कोरोना का सितम-राजधानी में कई कालोनियां हुई सील- बच्ची व वृद्ध की मौत

लखनऊ। तीसरी लहर के रूप में एक बार फिर से अपनी वापसी कर रहा कोरोना का संक्रमण लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने के साथ-साथ अब उनकी रोजमर्रा की जिंदगी की गतिविधियों को भी थामने में लग गया है। राजधानी लखनऊ में कई कालोनियों के भीतर कोरोना संक्रमण के अनेक मामले मिलने पर उनकों सील कर दिया गया है। कालोनियों को सैनिटाइजेशन कराने के साथ लोगों को बंदिशों के लिए मजबूर किया जा रहा है।

कोरोना का कहर अब बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश में तीसरी लहर के तौर पर अपनी वापसी कर रहे कोरोना की चपेट में आकर औरैया में नवजात की पहली मौत हुई है। 10 दिन पहले ही जन्म लेने वाली बच्ची के फेफड़े में ज्यादा इंफैक्शन था। हालाकि बच्ची की मां की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। दस दिन पहले प्रसव पीड़ा होने पर महिला को सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया था, जहां जन्म लेने के दसवें दिन शनिवार की देर रात बच्ची की मौत हो गई है। उधर प्रयागराज में भी एक वृद्धा की जिंदगी को कोरोना लेकर चला गया है। 65 वर्षीय महिला घर में लगी आग की चपेट में आकर झुलस गई थी। हॉस्पिटल ले जाने पर जब चिकित्सकों की ओर से वृद्धा का कोरोना-19 टेस्ट कराया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टर ने बताया है कि महिला तकरीबन 50 प्रतिशत झुलस गई थी और उसका एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा था। उधर राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के बड़े पैमाने पर नए मामले मिलने के बाद ओमेक्स समेत कई बड़ी बिल्डिंगों वाली सोसाइटियों को सील कर दिया गया है। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए इन सोसायटियों के भीतर सैनिटाइजेशन कराया गया है।



Next Story
epmty
epmty
Top