कोरोना का कोहराम, 96 और मरीज हार गये जिंदगी की जंग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना के मचे कोहराम के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 17,411 नये मामले दर्ज किये गये वहीं 96 और मरीज जिदंगी की जंग हार गये।
राजधानी कोलकाता में सबसे अधिक 28 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई और इसके बाद उत्तरी 24 परगना जिले में 20 तथा हुगली में 14 मरीजों ने दम तोड़ा।
प्रदेश में 13,932 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या सात लाख 03 हजार 398 हो गयी है। नये मामलों के सामने आने से रिकवरी दर घटकर 84.91 फीसदी रह गयी है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty