कोरोना का केहर जारी - मामलो और मृतकों की संख्या में फिर से इजाफा

कोरोना का केहर जारी - मामलो और मृतकों की संख्या में फिर से इजाफा

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नये मामलों और मृतकों की संख्या में फिर से वृद्धि हुई है जबकि राहत की बात यह है कि 34 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।


देश में मंगलवार को 61 लाख 90 हजार 930 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 59 करोड़ 55 लाख 04 हजार 593 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

देश में मंगलवार को 17,92,755 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसके साथ ही अब तक हुए कुल जांच की संख्या बढ़कर 51 करोड़ 11 लाख 84 हजार 547 हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,593 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 12 हजार 366 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 169 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 17 लाख 54 हजार 281 हो गयी है।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 2,776 बढ़कर तीन लाख 22 हजार 327 पहुंच गये हैं। इस दौरान 648 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,35,758 पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को केवल 354 मरीजों की मौत हुयी थी।

देश में सक्रिय मामलों की दर फिर से बढ़ कर 0.99 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घट कर 97.67 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 173 घटकर 53,260 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4,240 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,43,034 हो गयी है, जबकि 288 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,355 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,774 बढ़ कर 1,59,870 रह गये हैं तथा 19,349 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 36,72,357 हो गयी है जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,757 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 471 घटकर 19,810 रह गये हैं। राज्य में 29 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,184 हो गया है। राज्य में अब तक 28,84,032 मरीज ठीक हो गए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 284 घटकर 18,603 रह गयी है तथा 27 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34,761 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 25,50,710 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 13,677 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,77,163 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 13,750 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 119 घटकर 9217 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,383 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 15,16,509 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 6276 रह गये हैं, जबकि अब तक 3862 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,45,594 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 56 घटकर 653 रह गये हैं। वहीं 9,90,022 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13,555 है।

पंजाब में सक्रिय मामले 423 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,83,564 हो गयी है जबकि 16,355 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 11 और घटकर 160 रह गये हैं तथा अब तक 8,15,091 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,079 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 10 और घटकर अब महज 102 रह गये हैं तथा अब तक 7,15,853 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अब तक 9,650 लोगों की मौत हुई है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top