कोरोना का कहर जारी- 10 की गई जान- 200 कंटेनमेंट जोन बढे

कोरोना का कहर जारी- 10 की गई जान- 200 कंटेनमेंट जोन बढे

नई दिल्ली। राजधानी में एक बार फिर से कोविड-19 का विस्फोट देखने को मिला है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के 15 सौ से अधिक नए मामले सामने आने के बाद से सरकार के साथ डॉक्टर तक भी पूरी तरह से चिंतित हो गए हैं।

शनिवार को दस लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या का आंकड़ा 11 हजार के करीब पहुंच गया है। जबकि संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 655000 को पार कर गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 1.70 फीसदी पर आ गया है। शुक्रवार को 1534 मरीजों के भीतर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के भीतर जहां कोरोना के 1578 नए मरीज मिले हैं। वही 10 और मरीजों की मौत हो गई है। शनिवार को 974 मरीज कोरोना मात देकर अपने घरों को वापस लौट गए हैं। जबकि कल यह संख्या 971 थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 655834 हो गई है। इसके अलावा 3708 मरीजों आइसोलेशन में भेजे गए हैं। राज्य सरकार की ओर से लगातार अपील करते हुए लोगों से कोरोना गाइडलाइन के पालन की अपील की जा रही है। लेकिन सडकों और बाजारों में भीड नये कीर्तिमान स्थापित करने के प्रयासों में लगी हुई है।














Next Story
epmty
epmty
Top