कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर वृद्धि

कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर वृद्धि

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है और रिकवरी दर 98.15 फीसदी बनी हुई है।

इस बीच बुधवार को 48 लाख आठ हजार 665 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और आज देश ने एक अरब कोविड टीके लगाने की उपलब्धि कर ली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,454 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 41 लाख 27 हजार 450 हो गया है। इसी दौरान 17,561 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 95 हजार 808 हो गयी है। सक्रिय मामले 733 बढ़कर एक लाख 78 हजार 831 हो गये हैं। वहीं 160 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,52,811 हो गया है।

देश में रिकवरी 98.15 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर 0.52 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2476 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या अब 83333 हो गयी है। वहीं 8592 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4769373 हो गयी है। इसी अवधि में 82 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 27,084 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 29333 रह गये हैं जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139886 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 2879 बढ़कर 6427426 हो गयी है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामले घटकर 14058 रह गये हैं तथा 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35948 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2640627 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 505 घटकर 10263 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 103548 हो गयी है जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 39६ हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले २६ घटने से इनकी कुल संख्या 9103 हो गयी है। राज्य में 09 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37976 हो गया है। राज्य में अब तक 2937405 मरीज ठीक हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में 608 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 5046 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2041904 हो गयी है, जबकि इस महामारी से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 143२० हो गया है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 74९१ हो गये हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से नौ और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 19007 हो गयी है तथा अब तक 1556315 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 28 बढ़कर 3968 रह गये हैं जबकि यहां एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3942 हो गया है। वहीं 661646 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 12 घटढ़कर 320 हो गये हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1414066 हो गयी है। वहीं इस दौरान मृतकों की कुल संख्या 25090 पर ही बनी रही।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तीन घटकर 185 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991979 हो गयी है। इस दौरान एक मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 13571 पर स्थिर है।

पंजाब में सक्रिय मामले 16 बढ़कर 232 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585331 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 16550 हो गई है। गुजरात में सक्रिय मामले 09 घटकर 176 हो गये हैं तथा अब तक 816077 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 100867 है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले 12 घटकर 30 हो गये हैं तथा अब तक 716345 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 9661 पर बरकरार है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top