कोरोना का प्रहार- मुख्य चुनाव आयुक्त और इलेक्शन कमिश्नर संक्रमित

कोरोना का प्रहार- मुख्य चुनाव आयुक्त और इलेक्शन कमिश्नर संक्रमित

नई दिल्ली। देशभर में चल रही कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है। इस बीच नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। चुनाव आयोग के दोनों अधिकारी कराई गई कोरोना की जांच के बाद संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही चुनाव आयोग में हड़कंप मच गया है और चुनाव आयोग कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।

गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सुनील अरोड़ा की विदाई हो जाने के बाद सुशील चंद्रा को नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। देशभर में इस समय कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। जिसके चलते नए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ-साथ चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं।

उल्लेखनीय है कि राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है। जिसकी अवधि आज मंगलवार से शुरू हो गई है। राजधानी दिल्ली में लगे लॉकडाउन से रोजी रोटी कमाने आए प्रवासी कामगारों ने अपने राज्य में घरों की तरफ लौटना शुरू कर दिया है।





epmty
epmty
Top