फिर डराने लगा कोरोना-मंत्री कर रहे बैैठक- जिनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश

फिर डराने लगा कोरोना-मंत्री कर रहे बैैठक- जिनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश

नई दिल्ली। दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को मद्देनजर रखते हुए भारत में भी एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर कोरोना के सभी पॉजिटिव मामलों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं।

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से लोगों को बुरी तरह से डराने लगे हैं। कोरोना के मामलों को बढ़ते देखकर केंद्र सरकार ने अभी से एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अलर्ट मोड़ पर आई केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया आज बुधवार को देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के साथ बैठक करने जा रहे है। उधर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोरोना के सभी पॉजिटिव मामलों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं, ताकि कोरोना के वेरिएंट का समय रहते पता लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में जापान, चीन, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है। जिसके चलते लोग लगातार कोरोना की चपेट में आकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top