कोरोना की रफ़्तार पड़ी धीमी- देश में कोरोना से इतने लोगो की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना की स्थिति में भले ही सुधार देखने को मिल रहा है लेकिन इससे हो रही मौतें चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 657 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 507177 हो गयी है।
इसी बीच, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58077 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 42536137 तक पहुंच गयी है। इसी दौरान 150407 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 41331158 हो गयी है।
देश में गुरुवार को 4818867 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,71,79,51,432 टीके लगाये जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 92987 घटकर 697802 रह गयी है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.64 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 97.17 प्रतिशत है।
केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 25207 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 233747 रह गयी। वहीं 43286 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6070170 हो गयी है, जबकि 188 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 61134 हो गया है।
कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 12739 घटकर 74108 रह गये। इस दौरान राज्य में 18942 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7612233 हो गयी। इस महामारी से 45 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143292 हो गया।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 10615 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 66992 रह गयी है। वहीं 14182 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3323214 हो गयी है, जबकि 25 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37862 हो गया है।
इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 8943 घटकर 52047 रह गयी है। इस दौरान 13923 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3825538 हो गयी है। वहीं 39 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39534 पर पहुंच गयी है।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 5235 घटकर 40884 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2254400 हो गयी है। इस दौरान चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14683 हो गयी है।
राजस्थान में कोरोना के 4282 सक्रिय मामले घटकर 29530 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1219141 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9439 हो गया है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 21437 रह गये हैं तथा अब तक 1178289 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10761 तक पहुंच गयी है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 2049 घटकर 18016 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2011830 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23372 तक पहुंच गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 2096 घटकर 17754 रह गये हैं, जबकि इस दौरान दो और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4105 हो गया है। वहीं 759744 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
ओडिशा में कोरोना के 1820 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 12754 रह गयी है। राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1251431 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8818 हो गया है। पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 590 घटकर 14805 रह गये हैं तथा 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20938 हो गया है। राज्य में अभी तक 1973207 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 12686 रह गये हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 180048 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 633 है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के 698 सक्रिय मामले घटकर 9897 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1120119 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13978 हो गया।पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 8839 रह गये हैं और राज्य में अभी तक 415890 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7635 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।
पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 5771 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 731042 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17554 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 866 सक्रिय मामले घटकर 5438 रह गये है, जबकि 1958 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1817146 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 12 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26035 हो गया है।
बिहार में सक्रिय मामले घटकर 1660 रह गये हैं। राज्य में अब तक 814443 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12245 हो गया है।
वार्ता