कोरोना फैला रहा अपने पांव- मिले 1590 नए मरीज-6 की हुई मौत

कोरोना फैला रहा अपने पांव- मिले 1590 नए मरीज-6 की हुई मौत

नई दिल्ली। लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना को एक बार फिर से देशभर में अपने पांव पसारने का मौका मिल रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर में कोरोना संक्रमण के 1590 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 8601 हो गई है।

शनिवार को 146 दिनों बाद कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना की चपेट में आए 1590 नए मरीजों को चिन्हित किया गया है। बड़ी संख्या में नए मरीज मिलने के बाद अब देश भर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8601 हो गई है।

जानकारी मिल रही है कि शुक्रवार को कोरोना का संक्रमण 6 लोगों की जिंदगी को अपने साथ लेकर चला गया है। कोरोना की चपेट में आने की वजह से महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक एवं राजस्थान में एक-एक तथा उत्तराखंड में भी एक मौत होना बताई गई है। मौजूदा समय में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 1.33 फ़ीसदी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.23 फ़ीसदी रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top