कोरोना की दस्तक हो रही तेज- नए मरीज मिल रहे रोज- आज फिर मिले

कोरोना की दस्तक हो रही तेज- नए मरीज मिल रहे रोज- आज फिर मिले

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए मरीज रोजाना मिल रहे हैं। जिससे कोरोना की नई लहर अपनी दस्तक देती हुई दिखाई दे रही है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले कुछ दिनों के भीतर तेजी के साथ संक्रमितों के मिलने से लोगों की चिंताओं में घना इजाफा हो रहा है।

मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली के 4 जनपदों में कोरोना की जांच की पॉजिटिविटी के 10 फ़ीसदी से अधिक हो जाने से लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी है। 100 मरीजों की जांच में अब 10 और इससे भी ज्यादा कोरोना के मरीज मिलने लगे हैं। दक्षिणी दिल्ली में संक्रमण की दर 13.8 फ़ीसदी तक पहुंच गई है। पूर्वी दिल्ली में संक्रमण की दर 13.1 फ़ीसदी पहुंच जाने से लोगों की परेशानियों में इजाफा होने लगा है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी हालात कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। यहां पर भी 12.3 फ़ीसदी और मध्य जिले में 10.4 फ़ीसदी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। यदि राजधानी दिल्ली में सोमवार की बात करें तो करो ना के 115 नए मरीज पाए गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 7.45 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को पॉजिटिविटी रेट 9.13 फ़ीसदी रही थी जिसके चलते 153 कोरोना वरीज पाए गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top