मेरठ में बिजनौर के 5 साल के बच्चे को कोरोना संक्रमण की पुष्टि

मेरठ में बिजनौर के 5 साल के बच्चे को कोरोना संक्रमण की पुष्टि

मेरठ। इलाज के लिए बिजनौर से लाकर मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती कराए गए 5 साल के बच्चे को कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। बच्चे के सैंपल लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली स्थित प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 5 साल के बालक को कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल बिजनौर के इस बालक को मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल के प्रबंधक डॉ संदीप गर्ग ने बताया है कि बच्चे को निमोनिया होने की वजह से फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है और बालक का निरंतर उपचार जारी है। उधर मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि निजी लैब में कराई गई जांच से बच्चे को कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। बच्चे के सैंपल लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली स्थित प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि बच्चे के संपर्क में आने वाले लोगों की भी अब कोरोना की जांच कराई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top