मुजफ्फरनगर में पंख लगाकर उड़े कोरोना का विस्फोट-आज मिले इतने पॉजिटिव
मुजफ्फरनगर। जनपद में अपने पांव पसार रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर लगातार उड़ान भरते हुए लोगों को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर रही है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने चौकसी बरतने वाले लोगों की भी नींद उड़ाकर रख दी है। बृहस्पतिवार को जनपद में बडी संख्या में फूटे कोरोना ने बम के तौर फूटकर बडा धमाका कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए प्रतिदिन के कोरोना संक्रमण की जांच के आंकड़ों के मुताबिक आज जिले भर में 486 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से लगातार कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मास्क आदि लगाकर कोरोना से बचने को चौकसी बरत रहे लोगों के भीतर भी चिंता की लकीरे उत्पन्न कर दी हैं। आज मिले 486 संक्रमित मरीजों के साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल एक्टिव केसों की संख्या 1624 तक जा पहुंची है। बृहस्पतिवार को लगातार ऐसा चौथा दिन है जब 2 सैकड़ा से भी अधिक कोरोना संक्रमित मरीज जनपद के भीतर मिले हैं। तस्वीर का दूसरा दुखद पहलू यह है कि इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मरीजों के मिलने के बाद भी लोगों के बीच लापरवाही का आलम अभी तक भी जारी है। कोविड-19 की गाइडलाइन का तो कहीं पालन ही नहीं हो रहा है बल्कि लोग अभी तक मास्क लगाने से भी बच रहे हैं।