कोरोना का हुआ विस्फोट एक साथ 84 डॉक्टर मिले पॉजिटिव

कोरोना का हुआ विस्फोट एक साथ 84 डॉक्टर मिले पॉजिटिव

पटना। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। संडे को बिहार में कोरोना का बड़ा विस्फोट तब हुआ जब मेडिकल कॉलेज के 84 डॉक्टर एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है, इसी कड़ी में बिहार में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है । संडे को प्रदेश में कुल 352 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से अकेले बिहार की राजधानी पटना में 142 मामले सामने आए। इसमें से पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल में 84 डॉक्टर एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 84 डॉक्टर एक साथ पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया।

अब अस्पताल मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि जिन डॉक्टर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके संपर्क में मेडिकल स्टाफ के साथ साथ, कौन-कौन मरीज संपर्क में थे। सभी पॉजिटिव डॉक्टर्स को मेडिकल कॉलेज के कैंपस में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top