कोरोना ने मचाया कोहराम-टूटे संक्रमण के पिछले सारे रिकॉर्ड

कोरोना ने मचाया कोहराम-टूटे संक्रमण के पिछले सारे रिकॉर्ड

नई दिल्ली। कोरोना का संक्रमण जमकर अपना कहर बरपाने में लगा हुआ है। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटकर जमीन पर आ गिरे हैं। न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक देश के भीतर अभी तक सबसे अधिक 1 दिन में 78610 कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि यहां अब तक 1 करोड़ से अधिक लोग कोरोना के संक्रमण से ग्रसित हो चुके हैं। जबकि ब्रिटेन की कुल आबादी 6.7 करोड़ है। ब्रिटेन के भीतर अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के साथ ही प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से संक्रमण की तेज लहर की चेतावनी दी गई है। हालांकि उन्हें उस समय जोरदार झटका लगा है जब 100 से भी अधिक सांसदों ने महामारी के बढ़ते प्रसार को रोकने के उपाय लागू करने के खिलाफ मतदान किया है। स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कहा गया है कि इस समय यूरोप के भीतर क्रिसमस एवं नए साल की तैयारियां जोरों पर चल रही है। लेकिन इस तरह से संक्रमण की बढ़ती हुई रफ्तार लोगों में निराशा पसार सकती है। इस बीच यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए तैयार है। यहां करीब 66 फीसदी आबादी संपूर्ण टीकाकरण करा चुकी है। लेकिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।



Next Story
epmty
epmty
Top