देश में घट रहे कोरोना मामले - बढ़ रही रिकवरी दर
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रफ्तार कम होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 2.22 लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 4,454 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
इस दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 88.69 फीसदी हो गई।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान नौ लाख 42 हजार 722 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 60 लाख 51 हजार 962 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,22,315 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 67 लाख 52 हजार 447 हो गया। इस अवधि में तीन लाख दो हजार 544 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,37,28,011 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 88.69 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 84,683 कम होकर 27 लाख 20 हजार 716 हो गये हैं।
इसी दौरान 4,454 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 10.17 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.14 फीसदी हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 3825 कम होकर 351005 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 29177 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5140272 हो गयी है जबकि 1320 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 88620 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 11684 घटकर 277973 रह गये तथा 37316 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2062635 हो गयी है जबकि 188 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7358 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10218 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 473007 हो गयी है। वहीं 624 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 25282 हो गया है। राज्य में अब तक 1926615 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 3698 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 27610 रह गयी है। यहां 189 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 23202 हो गयी है। वहीं 1366056 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 2470 कम होकर 40489 रह गये हैं, जबकि अब तक 3125 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 509663 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1446 घटकर 209237 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1361464 हो गयी है जबकि 10126 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 9865 बढ़कर 294143 हो गयी है तथा अब तक 20468 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 1527733 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 9602 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 84880 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 19209 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1565802 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 4766 घटकर 65774 रह गये हैं। वहीं 870640 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 92 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12586 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 4287 घटकर 57766 रह गये हैं तथा अब तक 699014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7558 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 3698 घटकर 57505 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 468208 हो गयी है जबकि 13281 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 4993 घटकर 75134 रह गये हैं तथा अब तक 9576 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 703760 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 5177 घटकर 42816 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 7512 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 687700 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1163 घटकर 130525 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 14364 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1122201 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 4216 कम होकर 40692 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 4549 लोगों की मौत हुई है, जबकि 644335 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 7703, उत्तराखंड में 5805, झारखंड में 4838, जम्मू-कश्मीर में 3564, ओडिशा में 2484, हिमाचल प्रदेश में 2766, असम में 2739, गोवा में 2383, पुड्डुचेरी में 1359, चंडीगढ़ में 702, मणिपुर में 688, त्रिपुरा में 465, मेघालय में 459, सिक्किम में 224, नागालैंड में 285, लद्दाख में 176, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 103, अरुणाचल प्रदेश में 98, मिजोरम में 33, लक्षद्वीप में 24 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।
वार्ता