कोरोना का ब्लास्ट-इस राज्य में एक ही दिन में मिले ढाई हजार से ज्यादा केस

कोरोना का ब्लास्ट-इस राज्य में एक ही दिन में मिले ढाई हजार से ज्यादा केस

नई दिल्ली। कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पांव पसारता हुआ जा रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ही दिन के भीतर ढाई हजार से ज्यादा संक्रमित मामले मिलने के बाद मुंबई में नए साल के जश्न पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

बृहस्पतिवार को बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से नए साल के जश्न के दौरान होने वाले संक्रमण के विस्तार को भांपते हुए पूरे शहर में आगामी 7 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसके चलते अब एक साथ 5 से ज्यादा लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसी के साथ माया नगरी के सभी होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट में होने वाली नए साल की पार्टियों एवं सेलिब्रेशन पर भी महानगर पालिका की ओर से रोक लगा दी गई है। दरअसल पिछले 24 घंटे के भीतर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का संक्रमित की संख्या में भारी भरकम बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 2510 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 7 लाख 75 हजार 808 हो गई है। इस अवधि में राज्य में 251 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं। इन्हें मिलाकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 748788 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में एक मरीज की मौत भी हुई है।



Next Story
epmty
epmty
Top