उदयनिधि पर कांग्रेस नेता का निशाना- DMK को बताया डेंगू मलेरिया कोढ
नई दिल्ली। सनातन पर हमलावर रहने वाले द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम के नेता उदयनिधि पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने डीएमके को डेंगू, मलेरिया एवं कोड बताते हुए कहा है कि इसे तमिलनाडु से खत्म करने का समय आ गया है।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि तमिलनाडु में अब डेंगू यानी डी, मलेरिया अर्थात एम तथा कोढ मतलब के को खत्म होने का समय आ गया है, जय जय श्री राम। मुख्य बात यह है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन की पार्टी का नाम भी डीएमके है।
कांग्रेस नेता ने जुलूस का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बड़ी संख्या में जनता भगवा ध्वज को अपने हाथ में लेकर चल रही है। बताया जा रहा है कि जलूस का यह वीडियो तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का है। वायरल हो रही वीडियो पोस्ट के अनुसार चेन्नई की सड़कों पर उतरे एक लाख से ज्यादा लोग हाथ में भगवा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा है कि सनातन को खत्म करने की बात कहने वालों को यह देखना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पिछले साल के सितंबर महीने में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू से की थी।