कोरोना के एक्टिव केसों में बढ़ोतरी से बढी चिंता-केंद्र ने इन्हें किया सतर्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए केसों की संख्या पिछले 2 महीने बाद रिकवर हुए लोगों से अधिक पाए जाने के बाद केंद्र सरकार की ओर से 8 राज्यों को सतर्क किया गया है। इन राज्यों में पॉजिटिविटी रेट सबसे अधिक है। सरकार की ओर से मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, त्रिपुरा, मेघालय, उड़ीसा और सिक्किम के स्वास्थय सचिवों को चिट्ठी लिखकर कोरोना के बढ़ते केसों के प्रति सतर्क रहने को कहा गया है।
बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से आठ राज्यों के सचिवों को लिखे गए पत्र में कोरोना के बढ़ते केसों को थामने के लिए उपाय करने की राज्यों को सलाह दी गई है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा ओडिशा के मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा गया है कि यह चिंता की बात है कि ओडिशा के 3 जनपदों में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से भी ज्यादा बना हुआ है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है और यह फिलहाल 5.36 प्रतिशत पर है। लेकिन नवापाड़ा जनपद में बीते 1 सप्ताह के भीतर पॉजिटिविटी रेट में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। जो चिंताजनक स्थिति है। राजेश भूषण ने अपने पत्र में 28 जून से लेकर 4 जुलाई के सप्ताह को लेकर यह बात लिखी है। इसके अलावा उन्होंने सभी 8 राज्यों में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा राज्यों को वैक्सीनेशन केंद्रों में इजाफा करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोंस के पास भी वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने के लिए राज्यों को कहा गया है।