विकित्सा आई करीब- हार्टअटैक ब्रेनस्ट्रोक उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

विकित्सा आई करीब- हार्टअटैक ब्रेनस्ट्रोक उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर

हापुड़। मेट्रो हॉस्पिटल एवं हृदय संस्थान नोएडा की ओर से उपलब्ध कराई जा रही मेट्रो हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी एवं न्यूरो एंड स्पाइनल सर्जन की ओपीडी की सुविधा से अब जनपद के लोगों को हार्ट अटैक एवं ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर इलाज बीमारियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए विशेषज्ञों द्वारा हार्ट अटैक एवं ब्रेक स्टॉक आने के लक्षण और इनसे बचने के उपाय भी बताए गए।

रविवार को मेट्रो हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट डॉ. विवेक प्रकाश अग्रवाल व न्यूरो एंड स्पाइन सर्जन डॉक्टर अनुतोष सिंह ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि जिस तरह से पिछले दो-तीन वर्षों में देखा जा रहा है कि अच्छे खासे लोगों की अचानक चलते फिरते नाचते गाते हार्ट अटैक से मौत के मामले बढ़ रहे हैं। इसका कारण हमारी बदलती जीवनशैली और खानपान है। लोग जंक फूड, तेल वाले खाद्य पदार्थ ज्यादा खाने लगे हैं जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे शरीर का कोलैस्ट्रोल अधिक बढ़ जाता है। ऐसे ही अल्कोहल और धूम्रपान का सेवन करने से लीवर और फेफड़ों पर असर पड़ता है।

उन्होंने बताया कि शरीर के अन्य हिस्सों को भी यह सभी चीजें प्रभावित करती है। इसके अलावा कोरोना के बाद युवाओं में बॉडी बनाने को लेकर ज्यादा ही जोश देखने को मिल रहा है। इसके लिए युवा तमाम तरह के सप्लीमेंट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं जो बहुत ही खतरनाक होते हैं। इससे शरीर के ऑर्गन प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा शराब एवं सिगरेट भी इनका सेवन करने वालों के साथ साथ अन्य लोगों के दिलों को कमजोर करते हैं।

उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों से बचने के लिए लोगों को अपनी जीवनशैली में थोड़ा परिवर्तन करना होगा। उसके लिए कम से कम आधा घंटा पैदल रोज अवश्य चले। साथ ही जंक फूड व धूम्रपान तथा अल्कोहल का इस्तेमाल करना बंद कर दें। इससे किसी हद तक इन गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top