कोरोना की चपेट में आए मुख्यमंत्री- खुद को किया आइसोलेट
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर कोरोना वायरस ने अपना धावा बोल दिया है। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और चिकित्सकों के परामर्श का पूरी तरह से पालन शुरू कर दिया है।
बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना वायरस से पीड़ित हो गए हैं। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि स्वास्थ्य समस्याओं के चलते उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई थी जो अब पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की सूचना मिली है, मैं उनके जल्द स्वस्थ लाभ की कामना करता हूं।