कोरोना के बाद ब्लैक फंगस पर करारा प्रहार-अमेरिका से आई इतनी खुराक

कोरोना के बाद ब्लैक फंगस पर करारा प्रहार-अमेरिका से आई इतनी खुराक

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बाद देशभर में अपने पांव पसार चुकी ब्लैक फंगस से लोगों को निजात दिलाने के लिए अमेरिका से ब्लैक फंगस की दवाई की 2 लाख खुराक मंगवाई गई है।

दरअसल आज समूचा देश कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के बाद अब ब्लैक, वाइट और येलो फंगस की महामारी से जूझ रहा है। ब्लैक फंगस की चपेट में आकर अभी तक देशभर में कई लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। ब्लैक फंगस की बीमारी को देश के कई राज्यों में महामारी घोषित कर दिया गया है। ब्लैक फंगस की बीमारी के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई को और अधिक तेज और मजबूत बनाने के लिए अमेरिका से एंफोटेरीसीन की दो लाख खुराक भारत द्वारा मंगवाई गई है। इस दवाई को ब्लैक फंगस के इलाज में प्रयोग किया जाता है। ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंबीसोम या एम्फोटेरीसीन बी इंजेक्शन की एक खेप रविवार की सुबह हमारे देश में पहुंच गई है। अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने ट्वीट कर बताया है कि ब्लैक फंगस के इलाज में प्रयोग होने वाली एम्फोटेरीसीन बी इंजेक्शन की एक और खेप जल्द ही भारत में पहुंच गई है। अब तक इस इंजेक्शन की 200000 खुराक भारत आ चुकी हैं और आगे भी आने वाली है।

Next Story
epmty
epmty
Top