बची जान-धक्के से बेहाल भाजपा सांसदों को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
नई दिल्ली। संसद भवन में हुए धक्का कांड में बेहाल होकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने को मजबूर हुए भाजपा सांसदों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
सोमवार को राजधानी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बृहस्पतिवार को संसद भवन के बाहर हुए धक्का कांड में गिरकर घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी एवं मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अस्पताल में एडमिट कराए गए सांसदों का आरोप था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा की गई धक्का मुक्की की चपेट में आकर वह जमीन पर गिर गए थे और इस दौरान उन्हें चोट आई थी।
प्रताप सारंगी का कहना था कि राहुल गांधी जिस समय संसद के अंदर जा रहे थे तो इसी दौरान उन्होंने एक सांसद को धक्का दे दिया था जो उनके ऊपर आकर गिरा।
अचानक संसद के गिरने से प्रताप सारंगी अनियंत्रित होकर सीढ़ियों पर जा गिरे, जिससे उन्हें चोटें आ गई।