रोटी सब्जी के साथ बड़ी मात्रा में खाई मैगी- उल्टी के साथ हुआ बेहोश...

रोटी सब्जी के साथ बड़ी मात्रा में खाई मैगी- उल्टी के साथ हुआ बेहोश...

गुना। रोटी और सब्जी के साथ बड़ी मात्रा में मैगी खाने के बाद 25 साल के युवक की हालत बिगड़ गई। उल्टी आने के बाद बेहोश हुए युवक को तत्काल ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुना के राघौगढ़ के रहने वाले 25 वर्षीय हेमंत मीणा ने बृहस्पतिवार की रात परिजनों के साथ रात्रि डिनर के दौरान रोटी सब्जी के साथ बड़ी मात्रा में मैगी का सेवन किया था। रात्रि भोजन से निवृत होने के बाद हेमंत मीणा और परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। देर रात तकरीबन 2:00 बजे हेमंत मीणा पानी पीने के लिए उठा। लेकिन इसी दौरान अचानक उसे उल्टी हुई और वह बेहोश हो गया।

मामले का पता चलने पर परिजन तुरंत हेमंत को लेकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों द्वारा हेमंत की ECG आदि की गई और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक वह खाने-पीने का सामान महीने भर का इकट्ठा लेकर घर आते हैं। तकरीबन 15 दिन पहले दुकान से आए सामान के साथ मैगी का पैकेट भी लाया गया था।

आशंका जताई गई है कि मैगी की गुणवत्ता खराब रही होगी, डॉक्टर ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। डॉक्टर का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह मैगी पाई जाती है तो संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top