कोविड वैक्सीन लगवाने गए व्यक्ति को लगा दिया एंटी रेबीज इंजेक्शन
ठाणे। कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने अस्पताल पहुंच रहे लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही भी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने गए व्यक्ति को नर्स ने कुत्ते के काटने पर लगने वाला एंटी रेबीज इंजेक्शन लगा दिया। मामले का खुलासा होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के निर्देशों पर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने की आरोपी नर्स और इस ड्राइव के इंचार्ज चिकित्सक को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल ठाणे नगर निगम के हेल्थ सेंटर पर राजकुमार यादव नामक व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आया था। लेकिन गलती से जाकर वह उस लाइन में लग गए जहां पर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया जा रहा था। हेल्थ सेंटर की नर्स ने राजकुमार यादव के पास मौजूद कागज देखे बिना उसे कुत्ते के काटने पर लगने वाला इंजेक्शन लगा दिया। जबकि टीका लगाने से पहले मरीज के केस पेपर की जांच करना नर्स का कर्तव्य था। ठाणे नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप मालवीय ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन के स्थान पर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने वाली नर्स और इस ड्राइव के इंचार्ज चिकित्सक को सस्पेंड कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में भी इसी वर्ष के मार्च माह में इसी प्रकार की लापरवाही देखने में आई थी। यहां पर तीन महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की जगह एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया था। इनमें से 70 वर्षीय एक महिला की तबीयत खराब होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था। जिन महिलाओं को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए गए थे उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा थी।