कोरोना के कारण दस जनवरी से सभी शिक्षण संस्थान होगें बंद
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सभी कॉलेजो, विश्वविद्यालयों, तकनीकि शिक्षण संस्थानों को 10 जनवरी से बंद करने के आदेश दिए हैं। इनमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले संस्थान शामिल नहीं होंगे।
विशेष राहत अधीक्षक अधिकारी ने एक आदेश जारी कर बताया कि सभी संस्थानों को 01 फरवरी तक बंद रखने को कहा गया है। यह फैसला राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया है, साथ ही इन सभी संस्थानों के छात्रावास भी 10 जनवरी से बंद रहेंगे। विद्यार्थियों से छात्रावास मेंं ना ठहरने की सलाह दी गयी है।
हालांकि शोध करने वाले विद्यार्थी अगर अपने प्रोजेक्ट वगैरह को पूरा करने के लिए छात्रावास में रहना चाहते हैं, तो वह अनुमति लेकर छात्रावास में रह सकते हैं। इस संदर्भ में संबंधित विभाग पूरी जानकारी के साथ दिशानिर्देश जारी करेगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार पहले ही बारहवीं तक की कक्षाओं को कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बंद कर दिया है।
हालांकि, राज्य सरकार ने ऑफलाइन परीक्षा पर कोई पाबंदी नहीं लगायी है और सभी परिक्षाएं कोरोना के दिशानिर्देश को ध्यान में रख कर कराये जायेंगे। सरकार कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों के ऑफलाइन क्लास चलाने पर पाबंदी लगाई है। ये सभी संस्थान ऑनलाइन सेवा दे सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि अगर किसी को इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तथा अन्य नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी।
वार्ता