हॉस्टल में चूहे मार दवा के छिड़काव के बाद स्टूडेंट की सांसें...

बेंगलुरु। आदर्श नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल के भीतर चूहे मार दवाई के छिड़काव के बाद दर्जन भर से अधिक छात्रों की हालत बिगड़ गई। सांस लेने में हो रही दिक्कत की वजह से सभी छात्रों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। तीन स्टूडेंट की हालत अभी भी गंभीर होना बताई जा रही है।
सोमवार को पश्चिम बंगलूरू के डीसीपी एस गिरीश की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि महानगर के आदर्श नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल के भीतर रविवार की रात चूहों को भगाने के लिए चूहा मार दवाई का स्प्रे का किया गया था।
दवा के छिड़काव के बाद हॉस्टल में रह रहे 19 छात्रों को सांस लेने में जब दिक्कत होने लगी तो सभी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बीमार हुए 19 छात्रों में से तीन की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है जिसके चलते इन स्टूडेंट को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। बाकी छात्र अस्पताल में मिले इलाज के बाद अब राहत महसूस कर रहे हैं।
डीसीपी एस गिरीश ने कहा है कि हॉस्टल के भीतर चूहे मारने की दवाई का छिड़काव करने वाले हॉस्टल प्रबंधन कर्मचारियों के खिलाफ इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।