कोरोना के सक्रिय मामले 191 दिन के न्यूनतम स्तर पर
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नये मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही, जिसके कारण इसके सक्रिय मामले 3836 कम होकर 299620 रह गए, जो 191 दिन का न्यूनतम स्तर है।
इस बीच देश में रविवार को 38 लाख 18 हजार 362 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 86 करोड़ 01 लाख 59 हजार 011 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,041 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 36 लाख 78 हजार 786 हो गया है।
इसी दौरान 29,621 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 31 हजार 972 हो गयी है। सक्रिय मामले 5856 घटकर दो, लाख 99 हजार 620 हो गये हैं। वहीं 276 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,194 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.78 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.89 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 1872 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 163855 रह गयी है। वहीं 17658 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4441430 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 165 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24603 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 122 घटकर 41428 रह गये हैं जबकि 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138870 हो गयी है। वहीं 3292 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6364027 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में आठ सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 371 रह गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413258 हो गयी है। यहां कोरोना महामारी से 25,085 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दक्षिणी राज्य केरल में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आयी है। राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या में 1872 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 163855 रह गयी। जबकि इस महामारी से 165 और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24603 हो गयी और 17658 और मरीजों के कोरोना को मात देने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4441430 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना के 94 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 13242 रह गयी है। राज्य में नौ और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37726 हो गया है। राज्य में अब तक 2922427 मरीज ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 22 बढ़कर 17285 हो गये हैं तथा 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35490 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2604491 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में 160 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 13048 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2019657 हो गयी है, जबकि इस महामारी से 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,136 हो गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 4612 रह गये हैं जबकि यहां अब तक 3912 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 656544 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना सक्रिय के नौ मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढकर 7683 हो गयी है। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से नौ और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,736 हो गयी है तथा अब तक 1539974 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 285 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991393 हो गयी है। यहां मृतकों की संख्या 13564 है।
पंजाब में सक्रिय मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है यहां इनकी 282 पर स्थिर है और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584712 हो गयी है। वहीं एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 16506 हो गयी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 151 हो गये हैं तथा अब तक 815618 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10082 है।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 1071 घटकर 15485 रह गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 72913 हो गयी है जबकि छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 295 हो गयी है।
बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 68 हो गये हैं तथा अब तक 716216 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां इस दौरान कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की जान नहीं गयी है और मृतकों की संख्या 9660 पर बरकरार है।
देश में क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। इस राज्य में कोरोना संक्रमण काफी नियंत्रण में है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना सक्रिय मामले घटकर मात्र 176 रह गये है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1686706 हो गयी है जबकि इस अवधि में किसी और मरीज की जान नहीं गयी है और मृतकों का आंकड़ा पूर्वत 22890 पर स्थिर है।
वार्ता