निजी स्कूल के 29 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव
बंगलुरु। कर्नाटक के बंगलुरु में एक निजी नर्सिंग स्कूल के 29 विद्यार्थी कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए और उनमें से अधिकतर विद्यार्थी लक्षणहीन है।
शिवामोगा उपायुक्त केबी शिवकुमार ने यहां पत्रकारों को बताया कि रैंडम सैंपलिंग में दूसरे राज्य के विद्यार्थियों को एक निजी स्कूल में कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया।
शिवामोगा उपायुक्त केबी शिवकुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने छात्रावास परिसर को बंद कर दिया है।
कर्नाटक सरकार ने कोविड की नयी दिशा-निर्देशों को जारी कर घोषणा की गई है कि तीन मामले वाले इलाके को एक क्लस्टर माना जाएगा। शैक्षिक संस्थान में अगले 15 जनवरी तक उत्सव और कार्यक्रमों को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शनिवार को कोरोना के 397 से अधिक नए मामले पाए गए और चार मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 277 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अभी भी 7,012 कोरोना मामले मौजूद है।
वार्ता