इस नाम के 4 कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी- नहीं करें इनका इस्तेमाल

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भारत की दवा कंपनी द्वारा बनाए गए चार कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मानकों पर खरे नहीं उतरे इन कफ सिरप को स्वास्थ्य के लिए जानलेवा बताते हुए इनके इस्तेमाल की मनाही की गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कहा गया है कि गांबिया में 66 बच्चों की मौत उनके गुर्दों की हालत बेहद खराब हो जाने की वजह से हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन कहना है कि असमय ही अपनी जान गंवाने वाले इन सभी बच्चों को भारत में बने चार कफ सिरप का सेवन कराया गया था। मुमकिन है कि इन कफ सिरप के इस्तेमाल के चलते ही इन बच्चों की मौत हुई हो। भारत में बने यह प्रोडक्ट अभी सिर्फ गांबिया के भीतर पाए गए हैं।
डब्ल्यूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बाजार में बेचे जा रहे डायथेलेन ग्लाइकोल एवं एथिलीन ग्लाइकोल नामक साल्ट की मात्रा इन कफ सिरप में इतनी अधिक डाली गई है कि यह इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। डब्ल्यूएचओ ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यदि यह कफ सिरप की अस्पताल अथवा किसी दवाई की दुकान या किसी के घर रखे हो तो इनका किसी को सेवन नही कराये और इनकी बिक्री भी नही करें।