राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख एक हजार से अधिक पहुंची
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 731 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या एक लाख एक हजार से अधिक पहुंच गई हैं वहीं सात और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1428 हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना के इन नये मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख एक हजार 436 पहुंच गई। कोरोना के नये मामलों में सर्वाधिक 105 मामले जोधपुर में सामने आये। इसी तरह जयपुर में 101, कोटा 61, अजमेर 50, अलवर 45, पाली एवं राजसमंद में 29-29, नागौर एवं उदयपुर में 28-28, गंगानगर 22, बीकानेर एवं चुरु में 21-21, डूंगरपुर 18, झुंझुनूं 17, भीलवाड़ा 16, बांसवाड़ा, दौसा एवं धोलपुर में 15-15, बाड़मेर 14, करौली 13, बूंदी 11, प्रतापगढ़ एवं नौ-नौ, चित्तौड़गढ सात, बारां छह, एवं सवाईमाधोपुर में तीन कोराना संक्रमित सामने आये।
इससे जोधपुर में संक्रमितों की संख्या 14 हजार 917 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक है। जयपुर में भी संक्रमितों की संख्या 14 हजार 758 पहुंच गई। इसके अलावा अलवर में 8951, अजमेर 5214, भरतपुर 3920, उदयपुर 2790, बाड़मेर 2493, भीलवाड़ा 2516, बीकानेर 5223, बूंदी 936, चित्तौड़गढ़ 1254, चूरू 1239, दौसा 689, धौलपुर 2530, डूंगरपुर 1297, गंगानगर 915, हनुमानगढ़ 562, झुंझुनूं 1250, करौली 693, कोटा 7432, नागौर 2819, पाली 4565, प्रतापगढ़ 610, राजसमंद 1460, सवाईमाधोपुर 674, बारां 1000, तथा बांसवाड़ा 857 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य में जयपुर एवं बीकानेर में दो-दो, डूंगरपुर, झालावाड़ और उदयपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1228 पहुंच गया। इससे जयपुर में मृतकों की संख्या 299 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह बीकानेर में कोरोना मृतकों की संख्या 92, उदयपुर में 35, डूंगरपुर में 13 एवं झालावाड़ में आठ हो गई।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक 26 लाख 30 हजार 771 सैंपल सैंपल लिए गए जिनमें 25 लाख 27 हजार 228 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 2107 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि 82 हजार 922 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब राज्य में 17 हजार 286 सक्रिय मामले हैं।
वार्ता