दवा बनाने वाली कंपनियां तलाश रहीं विकल्प

दवा बनाने वाली कंपनियां तलाश रहीं विकल्प

लखनऊ। भारत सरकार दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के आयात के लिए चीन के विकल्प तलाशने पर पूरी सक्रियता से विचार कर रही है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि दुश्मन पड़ोसी पर निर्भरता की वजह से घरेलू बाजार में दवाओं की कोई किल्लत पैदा न हो। हालांकि अन्य देशों से आयात करने में कीमत और क्षमता बड़ी अड़चनें साबित हो सकती हैं। देश के लिए कोविड-19 लॉकडाउन का अनुभव उपयोगी साबित हो रहा है। जब कोविड-19 चीन में फैला और वहां से आयात बहुत कम हो गया तो केंद्र सरकार ने वैकल्पिक रास्ता निकाला था। अब द्विपक्षीय कारोबार में कोई अवरोध पैदा होने की स्थिति में भारतीय दवा उद्योग उसी वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल कर सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस साल फरवरी में भारतीय वाणिज्य सचिव ने करीब 200 मिशन को पत्र लिखकर उन देशों में ऐसी कंपनियां तलाशने को कहा था, जो भारतीय उद्योग के लिए खरीद का वैकल्पिक स्रोत बन सकें। करीब 15-16 मिशन ने करीब 100 व्यापार श्रेणियों में लगभग 550 उत्पादों के संभावित स्रोतों के बारे में जवाबी पत्र लिखा। इन देशों में अमेरिका, इटली और कुछ अन्य यूरोपीय देशों को ऐक्टिव फार्मास्यूटिकल इन्ग्रेडिएंट्स (एपीआई) के आयात के लिए संभावित स्रोत के रूप में चिह्नित किया गया। ब्राजील भी एक वैकल्पिक स्रोत के रूप में विकसित हो रहा है, मगर उसका जोर घरेलू क्षमता को बढ़ाने पर है।

Next Story
epmty
epmty
Top