आंदोलन में शामिल किसान की मौत से पसरा मातम

आंदोलन में शामिल किसान की मौत से पसरा मातम

झज्जर। किसानों के आंदोलन में शामिल एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिससे मातम पसर गया।

विभिन्न मांगों के लिए चल रहे आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे किसान गज्जर सिंह का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बहादुरगढ़ बाईपास स्थित न्यू बस स्टैंड के पास हुई किसान की मौत से साथी किसानों में मातम पसर गया। दिल का दौरा पड़ने से मौत का निवाला बना किसान गज्जर सिंह लुधियाना समराला के खटरा भगवानपुरा गांव का रहने वाला था। मृतक किसान की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास बताई गई है। किसान के पार्थिव शरीर को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। इससे पहले शनिवार को किसान आंदोलन में मदद करने आए ट्रैक्टर मिस्त्री की भी जिंदा जलकर मौत हो गई थी।

पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने बताया कि जनकराज धनवाला मंडी निवासी अपने साथी किसानों हरप्रीत, गुरप्रीत व गुरजंट सिंह के साथ शनिवार रात करीब 11:30 बजे बहादुरगढ़ आया था। वह आंदोलन में शामिल किसानों के ट्रैक्टरों की मरम्मत करने में जुट गया। रात को सभी अपने-अपने ठिकाने पर सोने चले गए। रात्री करीब 1:30 बजे गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग की ऊंची लपटों को देखकर आए उसके साथियों और वहां पर मौजूद किसानों ने कोशिश कर आग बुझा दी, लेकिन आग से ज्यादा झुलसने के कारण जनकराज की गाड़ी के अंदर ही मौत हो गई।


Next Story
epmty
epmty
Top