स्कूल कॉलेजों में दो दिन छुट्टी-सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल रहेंगे बंद
चंडीगढ़। प्रशासन की ओर से शुक्रवार और शनिवार को दो दिन की छुट्टी का ऐलान करते हुए राज्य के सभी सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों में दो दिन का अवकाश डिक्लेयर किया गया है।
हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पिछले तकरीबन एक महीने से चल रहे प्रचार का शोर शराबा आज शाम 6:00 बजे पूरी तरह से बंद हो जाएगा, जिसके चलते राजनीतिक दल या उनके उम्मीदवार अब रैली, जनसभा तथा रोड शो एवं मीटिंग नहीं कर पाएंगे। लेकिन व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलने कि उन्हें छूट रहेगी।
इस बीच शनिवार 5 अक्टूबर को सवेरे 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होने वाले मतदान को निर्विगण एवं से कुशल संपन्न कराने के मददेनजर सरकार की ओर से राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूल कॉलेज में दो दिन की छुट्टी का ऐलान करते हुए चार एवं 5 अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया गया है।