पत्नी से पीड़ित युवक ने फैमिली कोर्ट में खाया जहर-पेशी पर था आया

जींद। पत्नी के साथ चल रहे विवाद में परिवार अदालत में पहुंचे युवक ने जहरीला पदार्थ अपने हलक से नीचे उतार लिया। गंभीर हालत के चलते युवक को तुरंत सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से युवक को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है।
बृहस्पतिवार को सोनीपत जिले के गांव मातन का रहने वाला सोनू परिवार अदालत में पेशी पर पहुंचा था। सोनू का अपनी पत्नी के साथ चल रहे विवाद की वजह से परिवार अदालत में मुकदमा चल रहा है। गांव मातन के रहने वाले सोनू की शादी वर्ष 2021 के जुलाई महीने में जींद थाना क्षेत्र के गांव सिंधवी खेड़ा की रहने वाली लड़की के साथ हुई थी। शादी के 2 महीने बाद ही सोनू एवं उसकी पत्नी के बीच अनबन रहने लगी थी। झगड़ा जब ज्यादा बढ़ा तो सोनू की पत्नी अपने मायके में आकर रहने लगी थी। सितंबर 2021 से दोनों के बीच मामला परिवार अदालत में चल रहा था। बृहस्पतिवार को सोनू की अदालत में पेशी थी। गांव चलकर सोनीपत आये सोनू ने अदालत में पहुंचते ही संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने पास मौजूद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते सोनू की हालत बिगड़ गई। परिवार अदालत में मौजूद लोग तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से सोनू को सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां से गंभीर हालत के चलते सोनू को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।