जेल में फांसी पर झूला बहू के साथ 4 लोगों की हत्या करने वाला फौजी
गुरुग्राम। पुत्रवधू समेत 4 लोगों की हत्या करने के आरोपी रिटायर्ड फौजी ने जेल के भीतर अपनी बैरक में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जेल के भीतर हत्यारोपी द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरियाणा के गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क में इसी वर्ष की 24 अगस्त की देर रात बहू और किराएदार के बीच अवैध संबंधों के शक के चलते पुत्रवधू और बच्ची समेत परिवार के 4 लोगों को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार देने वाले सेवानिवृत्त फौजी ने जेल के भीतर आत्महत्या कर ली है। 65 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी राव राय सिंह ने 24 अगस्त की देर रात 35 वर्षीय पुत्र वधू सुनीता यादव, 40 वर्षीय किराएदार कृष्ण तिवारी और उसकी पत्नी 34 वर्षीय अनामिका तिवारी और 7 वर्षीय बेटी सुरभि की धारदार हथियार से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी थी। हमले के दौरान किराएदार की 3 वर्षीय बेटी विधि भी घायल हुई थी।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही पुलिस के पास थाने में पहुंच गया था और हत्या की वारदात करके आने की जानकारी दी थी। चार लोगों के हत्यारोपी रिटार्यड फौजी ने सोमवार की रात अपनी बैरक में गले में पडे गमछे को फांसी का साधन बनाया और उसके सहारे फांसी के फंदे पर झूल गया। कैदी द्वारा आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी लगाकर जान देने वाले सेवानिवृत्त फौजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।