सूअर गाय की लड़ाई रुकवाने पहुंची पुलिस पर हमला- चौकी इंचार्ज ने किये..

सूअर गाय की लड़ाई रुकवाने पहुंची पुलिस पर हमला- चौकी इंचार्ज ने किये..

अंबाला। गोवर्धन पूजा के मौके पर सूअर एवं गाय की लड़ाई होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस के ऊपर गांव वालों ने पथराव कर दिया। इस दौरान पुलिस को भी अपने बचाव के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ी। कैंट प्रभारी जब अतिरिक्त पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे तो पथराव करने के आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

सोमवार को अंबाला कैंट की ग्वाल मंडी में गोवर्धन पूजा के मौके पर सूअर एवं गाय की लड़ाई कराई जा रही थी। बताया जाता है कि गाय को भगवान और सूअर को राक्षस के रूप में मानने वाले लोग इस लड़ाई के लिए इकट्ठा हुए थे। हालांकि पुलिस ने शिकायत होने पर पिछले 4 साल से पशुओं की इस लड़ाई पर पाबंदी लगा रखी थी।

सोमवार को हाउसिंग बोर्ड चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह गाय एवं सूअर की लड़ाई कराएं जाने की सूचना मिलते ही दो-तीन पुलिस कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां गांव वालों ने पुलिस के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी।

इसी बीच कुछ अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए, परंतु पुलिस कर्मियों के मुकाबले लड़ाई कराने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी। जैसे ही पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया वैसे ही उन्मादी भीड़ द्वारा पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि हमलावर राम बाग की गली में जा घुसे। पथराव की चपेट में आकर जब कई राहगीर घायल हो गए तो पुलिस ने अपने बचाव में दो हवाई फायर कर दिए।मामले की जानकारी मिलते ही कैंट थाना प्रभारी नरेश कुमार अतिरिक्त पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन उस समय तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top