सवा सौ करोड़ की ठगी करके विदेश भागने की फिराक में था डिप्टी कमांडेंट

सवा सौ करोड़ की ठगी करके विदेश भागने की फिराक में था डिप्टी कमांडेंट

गुरुग्राम। स्वयं को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि एनएसजी में आईपीएस अधिकारी बताकर तकरीबन सवा सौ करोड रुपए की ठगी करने के बाद विदेश भागने की तैयारी में लगे बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। डिप्टी कमांडेंट के साथ उसकी पत्नी और बहन भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई है।

दरअसल बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव ने अपने दिमाग के भीतर खुराफात आते ही ठगी करने का प्लान तैयार कर लिया। जिसके चलते वर्ष 2021 के सितंबर माह में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने अपनी योजना को अमल में लाते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ संपर्क स्थापित किया। इसके बाद उक्त प्रॉपर्टी डीलर ने डिप्टी कमांडेंट को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि एनएसजी में आईपीएस अधिकारी बताते हुए 3 बिल्डरों से मुलाकात की और उक्त आईपीएस अधिकारी के माध्यम से एनएसजी में जान पहचान होने की बात बताई। सभी को बोला गया कि वह एनएसजी में निर्माण कार्य के लिए उन्हें टेंडर दिला सकते हैं। ऐसे हालातों में तीन कंपनियों के अलग-अलग बिल्डर प्रवीण यादव से मिलने के लिए मानेसर एनएसजी प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचे। वहां पर प्रवीण यादव ने खुद को आईपीएस बताया और सभी को झांसे में लेने के बाद एनएसजी में सड़क निर्माण, वेयरहाउस निर्माण, रिहायशी मकानों का निर्माण तथा एसटीपी बनाने समेत हैदराबाद में बन रहे एनएसजी केंपस में टेंडर दिलाने का झांसा दिया। जिसके चलते डिप्टी कमांडेंट ने 6 महीने के भीतर तकरीबन 125 करोड रुपए की ठगी तीनों बिल्डरों के अलावा अन्य लोगों के साथ कर डाली। करोड़ों रुपए की भारी भरकम धनराशि कब्जे में आ जाने के बाद आरोपी डिप्टी कमांडेंट ने मौज मस्ती करनी शुरू कर दी। सबसे पहले उसने लग्जरी कारें खरीदी और देश में कई स्थानों पर घूमने के लिए भी गया। इस दौरान उसने विदेश भागने की तैयारी कर ली। लेकिन पुलिस ने विदेश भागने से पहले डिप्टी कमांडेंट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ठगी के मास्टरमाइंड बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव के साथ उसकी पत्नी ममता यादव एवं बहन ऋतुराज यादव को भी गिरफ्तार किया है।




Next Story
epmty
epmty
Top