नूंह में फिर ठांय ठांय-एनकाउंटर में हिंसा का उपद्रवी आमिर हुआ लंगडा

नूंह में फिर ठांय ठांय-एनकाउंटर में हिंसा का उपद्रवी आमिर हुआ लंगडा

नूंह। विश्व हिंदू परिषद की और से 31 जुलाई को निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने अरावली की पहाड़ियों में हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर में लगी गोली से घायल हुए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसा के आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और तकरीबन आधा दर्जन कारतूस बरामद किए गए हैं।

हरियाणा के नूंह की अपराध शाखा पुलिस ने आमने-सामने की फायरिंग के बाद नूंह में हुई हिंसा के आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया है। ढिडारा तावडू के रहने वाले नूंह हिंसा के आरोपी आमिर के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ तावडू स्थित अरावली की पहाड़ियों के खंडहर में हुई है।

पैर में गोली लगने से घायल हुए आमिर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सोमवार की देर रात हुई मुठभेड़ से पहले नूंह हिंसा के आरोपी आमिर के तावडू की अरावली की पहाड़ियों के खंडहर में छिपे होने की जानकारी नूंह अपराध शाखा के उप निरीक्षक अमित को मिली थी कि हिंसा के मामले में शामिल एक आरोपी आमिर सीलखो पहाड़ के एक खंडहर में छिपा हुआ है।

सूचना मिलते ही गठित की गई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को आत्म समर्पण करने के लिए ललकारा , लेकिन नूंह हिंसा के आरोपी ने पुलिस के ऊपर दनादन गोली चलानी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस टीम की ओर से भी जवाबी कार्यवाही की गई। आमने-सामने की इस मुठभेड़ में आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

epmty
epmty
Top