स्कूलों में आगामी 1 जून से लेकर 30 जून तक ग्रीष्मावकाश- होगी छुट्टी
नई दिल्ली। राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में सरकार की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश भर के सभी स्कूल आगामी 1 जून से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे। 1 जुलाई को दोबारा से स्कूल खुल जाएंगे और बच्चों की पढ़ाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के भीतर खुले सभी राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि का एलान कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अंतर्गत राज्य में सभी स्कूल आगामी 1 जून से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे। 1 जुलाई को पुनः स्कूल खोले जाएंगे और बच्चों की पढ़ाई का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक ष्षैक्षनिक की ओर से इसके लिए राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, तथा स्कूल के मुखिया एवं प्रभारी को आदेशों की अनुपालना किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद वर्ष 2020 एवं 2021 में आमतौर पर स्कूल बंद रखे गए थे। तकरीबन 2 साल के बाद स्कूलों में वर्तमान समय में नियमित रूप कक्षाएं और पढाई का सिलसिला चल रहा है और देखा जाये तो स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश भी इस बार 2 साल के बाद हो रहा है।