राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द-छात्र होंगे प्रमोट

चंडीगढ़। सीबीएसई और सीआईएसई के नक्शे कदम पर चलते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। जिसके चलते एक नीति बनाकर बारहवीं कक्षा के छात्र प्रमोट कर दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई और सीआईएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दिए जाने का फैसला लिए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने भी केंद्र की तर्ज पर चलते हुए राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द किए जाने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि हमने भी राज्य में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रदद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि हम केंद्र द्वारा सीबीएसई और सीआईएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द किए जाने के फैसले के साथ हैं। जिसके चलते हमने भी छात्र-छात्राओं के जीवन को ध्यानार्तगत रखते हुए राज्य बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।