छुट्टी के दिन खोला स्कूल-सड़क पर पलटी स्कूल बस- 6 स्टूडेंट की मौत

छुट्टी के दिन खोला स्कूल-सड़क पर पलटी स्कूल बस- 6 स्टूडेंट की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

महेंद्रगढ़। ईद उल फितर के मौके पर स्कूल की छुट्टी के बावजूद खोले गए विद्यालय में बच्चों को लेकर जा रही प्राइवेट स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में आधा दर्जन बच्चों की मौत हो गई है। जख्मी हुए तकरीबन 15 बच्चों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं।

बृहस्पतिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जनपद के कस्बा कनीना में स्थित एलजीपी पब्लिक स्कूल की बस सवेरे के समय छात्र-छात्राओं को उनके घरों से लेने के बाद स्कूल में जा रही थी। गांव उन्हानी के पास ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हुई स्कूल बस अचानक से लहराते हुए सड़क पर पलटा खा गई। सड़क पर बस के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और भीतर बैठे बच्चों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। बच्चों के शोर शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकलने में लग गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके की तरफ दौड़ पड़े। घटना स्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से पुलिस और प्रशासन की टीम ने घायल हुए बच्चों को निकालकर निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। इस हादसे में 6 बच्चों की मौत होना बताई जा रही है, जबकि 15 से भी अधिक बच्चे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। यह हादसा उन हालातो में हुआ है जब आज देश भर में मनाई जा रहे ईद उल फितर के पर्व के चलते सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी होने के बावजूद इस प्राइवेट स्कूल में छुट्टी नहीं की गई थी। जिसके चलते आधा दर्जन बच्चों को स्कूल प्रबंधन की वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।



Next Story
epmty
epmty
Top