दिनदहाड़े पशु कारोबारियों से लूट- हथियारों के बल पर दिया अंजाम

गुरुग्राम। भैंस खरीदने के लिए आए दो सगे भाइयों को हथियारों के निशाने पर लेते हुए बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर लूट लिया। हथियारों के बल पर बदमाश पशु कारोबारियों से 60 हजार रुपए की नगदी और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन आरोपी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके।
हरियाणा जनपद के नूंह के गांव घासेड़ा निवासी शहजाद अपने सगे भाई अरमान के साथ बाइक पर सवार होकर पड़ोस के गांव भौंडसी में भैंस खरीदने के लिए जा रहा था। दोनों भाई पशु खरीदारी के लिए अपने साथ 60000 रूपये की नगदी भी लेकर घर से निकले थे, जैसे ही दोनों भाई बाइक पर सवार होकर सोहना ढाणी फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और रुकवा लिया। बाइक रुकते ही एक बदमाश पशु कारोबारियों के पास पहुंचा और पीछे बैठे भाई की कनपटी से हथियार सटा दिया। गोली मारने की धमकी देते हुए दोनों बदमाशों ने पशु कारोबारियों के पास से 60 हजार रुपए की नगदी और उनके मोबाइल फोन लूट लिए। दोनों भाई भागते समय बदमाशों का पीछा नहीं कर सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली और लूटे गए माल के साथ चाबी को भी लेकर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से लूट का शिकार हुए दोनों भाइयों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों से पूछताछ की और बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका। जिस समय यह घटना हुई इलाके में उस समय पुलिस का दूर तक भी पता नहीं था।